उद्घाटन समारोह
विश्व के सबसे प्राचीन धर्म, संस्कृति व विरासत का सरल,सहज,सम्यक और सारगर्भित दर्शन कराने वाला आद्वितीय संग्रहालय "काशीधाम" जनमानस के अवलोकनार्थ खोल दिया गया है। वाराणसी में गंगा तट के बूंदी परकोटा घाट के ऊपर ब्रह्मा घाट के समीप स्थित इस अनूठे संग्रहालय का भव्य उद्घाटन जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के प्रमुख शिष्य और शंकराचार्य प्रतिनिधि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी,बनारस की राजकुमारी कृष्ण प्रिया जी, स्वच्छता की ब्रांड अंबेस्डर अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा और काशी धाम की आधारशिला रखने वाले मुंबई हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता जयेश किनी और उनकी धर्मपत्नी राधिका किनी के करकमलों से रामनवमी के पावन दिवस दिनांक 13- अप्रैल -2019 को हुआ |